स्कील्ड वाले छात्र छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर-अवनीश त्रिपाठी
आचंल फाउंडेशन का विशेष ट्रैनिंग प्रोग्राम
प्रयागराज-
आंचल फाउंडेशन सामाजिक संस्थान द्वारा ब्लाक- धनुपुर, तहसील- हडिया, जिला- प्रयागराज में 300 बच्चों को स्कील ट्रैनिंग देने का कार्य चल रहा है जिसमें छात्र व छात्रायें बडी संख्या में भाग ले रहे हैं। इस खास ट्रैनिंग में मोबाइल रिपेयरिंग, सिलाई कढ़ाई, ऑटोमोबाइल ट्रैनिंग, टूरिज्म गाईड, मधुमक्खी पालन, जैसे विषय पर खास जानकारी दी गई। इस ट्रैनिंग में आसपास के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आंचल फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि छात्र छात्राएं प्रशिक्षण लेकर विभिन्न कंपनियों में अपना रोजगार का सृजन कर सकते हैं। खासकर अपना रोजगार भी उत्पन्न कर सकते हैं।
कार्यक्रम के तहत दो श्रेणियों में छात्र -छात्राओं को प्रशिक्षण 40 दिनों तक दिया जायेगा। जिसके तहत सहायक विद्युत एवं डाटा इंन्ट्री का प्रशिक्षण भी शामिल है। प्रशिक्षण के उपरांत जो प्रमाण पत्र मिलेगा, उसी के आधार पर उनका चयन भी कंपनी द्वारा होगी। उन्होनें कहा कि स्कील्ड वाले छात्र छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। दर्जनों छात्र छात्राओं के साथ साथ प्रशिक्षक ने भी बड़े ही उत्साह दिखा रहे हैं। खास बात यह है कि आंचल फाउंडेशन ऐसे खास ट्रैनिंग प्रोग्राम करती रहती है जिससे की युवाओं में कौशल विकास हो। ताकि देश के विकास में युवाओं अपनी भूमिका को बेहतर ढ़ंग से निभा सके। आंचल फाउंडेशन विशेषज्ञों की टीम के साथ ऐसे प्रोग्राम करती रही है।